Elon Musk is paying Rs 28,000 to walk for 7 hours every day : टेस्ला के CEO एलन मस्क आपके लिए एक ऐसा जॉब ऑफर लेकर आए हैं, जिसे जानने के बाद यकीनन आप भी कहेंगे कि मुझे भी यह जॉब दिलवा दो। जी हां, टेस्ला ने ऐसी नौकरी की घोषणा की है, जो रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी लवर्स को काफी पसंद आएगी। दरअसल कंपनी अपने ह्यूमनॉइड रोबोट, ऑप्टिमस को ट्रेंड करने के लिए लोगों की तलाश कर रही है। इस काम के लिए आपको कंपनी हर घंटे 48 डॉलर यानी लगभग 4,000 रुपये वेतन दे रही है। लोग इस अवसर के जरिए हर दिन 28,000 रुपये तक कमा सकते हैं। बस आपको मोशन-कैप्चर सूट और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पहनकर रोबोट को अलग-अलग काम सिखाने होंगे।
क्यों है ये नौकरी इतनी खास
यह नौकरी करके आप एक ऐसी तकनीक के विकास में हिस्सा बनेंगे, जो भविष्य को बदल सकती है। यही नहीं इसमें आपको हर घंटे 4,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जो इस फील्ड में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं टेस्ला कर्मचारियों को कई तरह के बेनिफिट्स भी देता है, जैसे कि Health Insurance, रिटायरमेंट प्लान और भी बहुत कुछ। खास बात यह है कि आप अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग शिफ्ट भी चुन सकते हैं।
किसे मिल सकती है ये नौकरी
अगर आपकी हाइट 5'7" से 5'11" के बीच है और आप 30 पाउंड तक वजन उठा सकते हैं तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट होना चाहिए और आपको हेडसेट का इस्तेमाल करना आना चाहिए। इस नौकरी में आपको लंबे समय तक मोशन-कैप्चर सूट पहनना होगा। आप टेस्ला की करियर वेबसाइट पर जाकर इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।