जालंधर में 14 मार्च को होली वाले दिन फगवाड़ा गेट की इलेक्ट्रॉनिक मार्किट बंद रहेगी। इसका ऐलान फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रधान बलजीत सिंह आहलूवालिया व इलेक्ट्रिकल प्रधान सहगल ने किया है।
उन्होंने बताया कि होली वाले दिन फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, रेलवे रोड, शहीद भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, चहार बाग, शेर-ए-पंजाब मार्किट, गुरु नानक मार्किट, सिद्धू मार्किट, अहूजा मार्किट, हांगकांग प्लाजा मार्किट, बेरी मार्किट और कृष्णा मार्किट बंद रहेंगी।
इस दौरान मार्किट के नुमाइंदे हरप्रीत लवली, सुरेश गुप्ता, मनोज कपिला, जसपाल फलौरा, बलबीर सिंह, अमरदीप वालिया, सरबजीत आनंद, रॉकी मनचंदा, भूपिंदर लक्की, सुरिंदर सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़, गगन सचदेवा, संदीप कुमार, राजन गोसाईं, नीटा मुरगई, योगेश कुमार, लक्की छाबड़ा, रॉबिन गुप्ता, सिकंदर मलिक, विक्रांत मलिक, गगन छाबड़ा, रोहित कुमार, अश्विनी छाबड़ा मौजूद रहे।