जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चुनाव आयोग ने कड़ी चेतावनी जारी की है। चन्नी की ओर से पुंछ में सेना पर हुए हमले को बीजेपी का स्टंट बताया था जिसको लेकर वह चर्चा में आ गए थे। लेकिन अब आयोग ने इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और आगे ऐसी गलती न करने की नसीहत दी है।
डीसी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी
जालंधर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी की ओर से बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। इसे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मैनुअल अनुंबध एक जनरल कंडक्ट की धारा 2 के विपरीत हुए एमसीसी का उल्लंघन माना है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि दौबारा इस तरह का बयान ने दें।
सेना पर हमले को बीजेपी का बताया स्टंट
बता दें कि चन्नी की ओर से 5 मई को प्रेस कांफ्रेंस में सेना को लेकर बयान दिया था। जिस दौरान उन्हेंने पुंछ हमले को बीजेपी का स्टंट कहा था। उनका कहना था हर बार केंद्र सरकार ऐसी करती आ रही है। उन्होंने कहा था कि लोगों को मारना और उनके शवों पर खेलना भाजपा का काम है।
चन्नी ने कहा सैनिकों पर गर्व
चन्नी के इस बयान पर राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें जमकर घेरा। अब आयोग ने इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकन आयोग को उनके जवाब से संतुष्ट नहीं था। चन्नी ने बाद में कहा था कि उन्हें देश के सैनिकों पर गर्व है, लेकिन 2019 में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह पता नहीं लगा सकी कि हमला किसने किया।