पूर्वी क्यूबा में रविवार देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिल गईं। घटना पर क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने एक्स पर कहा कि भूकंप की वजह से भूस्खलन हुआ है। घरों और बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा है। हमने नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है। हालांकि, हमारा पहला टारगेट है लोगों की जान बचाना है।
इस बीच रॉयटर्स ने स्थानीय निवासियों के हवाले से बताया कि उन्होंने कभी भी अपनी जिंदगी में इतना भयानक भूकंप नहीं देखा था। उन्होंने कह कि घर और इमारतें जोर-जोर से हिल गईं और बर्तन, गिलास और फूलदान समेत घर में मौजूक अलमारी बिखर गए।
क्यूबा के अधिकारियों ने दी चेतावनी
USGS ने जानकारी दी कि भूकंप की तीव्रता 6.8 थी, जिसका केंद्र जमीन के 14 किमी अंदर था। अमेरिकी एजेंसी के अनुसार क्यूबा में आए भूकंप के पहले उसे नजदीकी इलाके में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। क्यूबा के अधिकारियों ने कहा कि पहले दो झटकों के बाद 15 से अधिक झटके महसूस किए गए और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई क्योंकि आगे भी झटके आने की संभावना है।