दक्षिण अमेरिकी देश चिली के उत्तरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इसके झटके अर्जेंटीना तक महसूस किए गए। साथ ही भूकंप के बाद चिली में सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई।
526 लोगों की जान गई
बता दें कि दक्षिणी अमेरिका का देश चिली रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने से भूकंप और सुनामी आती हैं। चिली में 2010 में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप में सुनामी आई थी और 526 लोगों की जान चली गई थी।
4 देशों में आए थे भूकंप
28 फरवरी 2025 को भारत समेत चार देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। करीब तीन घंटे के अंदर भारत, नेपाल, तिब्बत और पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। साथ ही भरत में पटना के लोगों को सुबह 2.35 बजे तेज झटके महसूस किए जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई।