प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की जालंधर स्थित टीम ने अवैध खनन मामले में रूपनगर(रोपड़) और होशियारपुर में 13 स्थानों पर रेड़ की है। जानकारी मुताबिक रोपड़ जिले के आसपास और ईडी की ओर से अटैच की गई जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा था और सुबह सुबह तड़के ही ईडी की टीम वहां पहुंच गई।
जानकारी मुताबिक, यह जमीन 6,000 करोड़ रुपए के जगदीश भोला इंटरनेशनल सिंथेटिक ड्रग रैकेट की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में ईडी की ओर से अटैच की गई थी। भोला ड्रग मामला विशेष अदालत पीएमएलए के समक्ष सुनवाई के महत्वपूर्ण चरण में है।
3 करोड़ रुपए की नकदी बरामद
इसमें शामिल लोगों में नसीबचंद (खनन माफिया) राम स्टोन क्रशर और अन्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अब तक तलाशी के दौरान कुल 3 करोड़ की नकदी बरामद की गई है।
2014 में गिरफ्तार किया था भोला
भोला ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला साल 2013-14 के दौरान सामने आया था। इसके बाद ED ने पंजाब पुलिस की FIR के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जनवरी 2014 में जांच एजेंसी ने भोला को गिरफ्तार कर लिया था।
यह केस प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) कोर्ट में चल रहा था। सुनवाई के दौरान सामने आया कि ड्रग मनी से जमीन खरीदी गई थी। बाद में ED ने इसे जब्त कर लिया। इसके बाद पता चला कि ED की जब्त की गई जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। जिसके बाद टीम ने यह कार्रवाई की।