ख़बरिस्तान नेटवर्क : ईडी ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को 3 हजार करोड़ लोन के फ्रॉड मामले में समन जारी किया है। इस मामले में ईडी की टीम उनसे 5 अगस्त को पूछताछ कर करेगी। आपको बता दें कि ईडी की टीम ने बीते दिनों ही अनिल अंबानी की 50 से ज्यादा कंपनियों पर रेड की थी। इस मामले में 25 लोगों से पूछताछ भी की गई थी।
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला 2017 से 2019 के बीच यस बैंक के अनिल अंबानी से जुड़ी रिलायंस ग्रुप की कंपनियों को दिए गए करीब 3,000 करोड़ रुपए के लोन से जुड़ा है। ईडी की शुरुआती जांच में पता चला है कि इन लोन्स को कथित तौर पर फर्जी कंपनियों और ग्रुप की अन्य इकाइयों में डायवर्ट किया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि यस बैंक के बड़े अधिकारियों को शायद रिश्वत दी गई है। ये एक सोचा-समझा और सुनियोजित प्लान था, जिसके तहत बैंकों, शेयरहोल्डर्स, निवेशकों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों को गलत जानकारी देकर पैसे हड़पे गए।