दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी ने एक बार फिर समन जारी किया है। ईडी ने आज तीसरी बार केजरीवाल को समन जारी किया है और उन्हें 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
पहले 2 बारी जारी हो चुका है समन
केजरीवाल को ईडी ने तीसरी बार यह समन जारी किया है। इससे पहले ईडी ने 2 नवंबर को समन जारी किया था। फिर उसके बाद 20 दिसंबर को समन जारी किया था। जिसका केजरीवाल ने एक लैटर के जरिए जवाब दिया था।
केजरीवाल ने समन को बताया गैर कानूनी
केजरीवाल ने इस समन को गैरकानूनी कहा है। उन्होंने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने ईमानदारी और पारदर्शिता से अपना जीवन जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए समन वापस लिया जाए। ED ने केजरीवाल को 2 नवंबर को भी बुलाया था, तब भी वो पेश नहीं हुए थे।