ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 9वां समन जारी किया है। उन्हें इस बार ईडी ने 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। अब तक ईडी केजरीवाल को 8 समन जारी कर चुकी है। जिसमें वह एक बार भी पेश नहीं हुए हैं। जिस कारण ईडी ने कोर्ट में इसकी शिकायतें भी दर्ज करवाई है।
कल हुई थी पेशी, कोर्ट ने दी जमानत
इस मामले को लेकर कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा था। कल केजरीवाल कोर्ट में पेश भी हुए थे। पर एक मिनट के बाद ही उन्हें 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत भी दे दी गई थी। कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल को हाजिर होने से भी छूट दे दी है।
इस कारण बार-बार समन भेज रही है ईडी
आपको बता दें कि कोर्ट की सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि वह शराब नीति को फाइनल करने से पहले हुई बैठकों और रिश्वतखोरी के आरोपों पर केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है। इसी मामले को लेकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।
समन को गैर कानूनी बताया है AAP ने
वहीं ईडी के लगातार भेजे जा रहे समन पर केजरीवाल और उनकी पार्टी का भी बयान सामने आया है। AAP का कहना है कि ईडी जो समन भेज रही है वह गैर कानूनी है और यह सिर्फ केजरीवाल को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।