पाकिस्तान इस समय आर्थिक मंदी से काफी ज्यादा जूझ रहा है। कोई भी विदेशी कंपनी पाकिस्तान में इनवेस्ट नहीं करना चाहता है। पर हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने विदेशी इनवेस्टर्स को और भी डरा दिया। कराची में एक मॉल खुला है जहां ओपनिंग डे पर ही उसे लूट लिया।
दरअसल कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर का है जहां शुक्रवार को 'ड्रीम बाज़ार' मॉल के भव्य उद्घाटन के दौरान ही अफरा-तफरी मच गई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मॉल के उद्घाटन के दिन लोगों को आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स दिए गए थे। मॉल ने अपने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर कुछ प्रमोशन के वीडियो और ऐड जारी किए थे।
शुक्रवार को जब उद्घाटन हुआ तो यहां लोगों की भीड़ टूट पड़ी। भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि लोग यहां लाठी डंडों के साथ तक घुस आए। हालात इस कदर बिगड़ गए कि कराची के जौहर और राबिया सिटी इलाकों में भंयकर ट्रैफिक जाम हो जाता है। तस्वीरों में मॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं।