ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : तलवाड़ा के हाजीपुर से कपूरथला रोड पर स्थित न्यू अग्रवाल हस्पताल में महिला का इलाज डॉक्टर की तरफ से सही ढंग से न करने के आरोप लगाए गए है। परिवारिक मेंबरों का कहना है कि महिला की हालत इस समय काफी गंभीर बनी हुई है। इसके बाद परिवारिक मेंबरों ने न्यू अग्रवाल हॉस्पिटल के बाहर डॉक्टर के खिलाफ रोष जाहिर किया और आरोप लगाए की महिला की हालत बिल्कुल ठीक थी। लेकिन एकदम से किडनी की दिक्कत बता दी गई।
किडनी का स्टंट डालने के बाद हालत बिगड़ी
महिला के बेटे ने बताया कि बीते दिन उसने अपनी मां को जालंधर के न्यू अग्रवाल अस्पताल में दाखिल करवाया था।क्योंकि उन्हें पीलिया और सेल काम की शिकायत थी। लेकिन बुधवार सुबह डॉक्टर ने कहा कि उनकी किडनी खराब है और स्टंट डालना पड़ेगा। स्टंट डालने के बाद मां की हालत ज्यादा बिगड़ गई। जब डॉक्टर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन्हें किसी दूसरे अस्पताल में ले जाएं। क्योंकि इन्हें हार्ट की समस्या भी आनी शुरू हो गई है।
राजीनामा करने के लिए पुलिस डाल रही दबाव
बेटे सौरभ ने बताया कि अस्पताल प्रबंधको ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें इंसाफ दिलाने की बजाय अस्पताल के हक में बात करने लग गई और राजीनामा के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। बेटे ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके डेढ़ लाख रुपए के करीब पैसे मां के इलाज पर खर्च हो चुके हैं और डॉक्टर सारे पैसे वापस करने की बात भी उन्हें कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से उनकी मां की हालत नाजुक हो गई है उसमे सारा कसूर न्यू अग्रवाल हॉस्पिटल के डॉक्टरों का है।
अगर हार्ट का इलाज अस्पताल में नहीं, तो दाखिल क्यों किया
परिवारों वालों का कहना है जब अस्पताल के पास हार्ट के मरीजों का इलाज नहीं है तो उन्हें दाखिल ही क्यों किया जा रहा है। बल्कि उनकी मां को ऐसी कोई भी दिक्कत नहीं थी। अब डॉक्टर उन्हें राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं।