पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म 'पंजाब 95' जो 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, अब किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है। इस दौरान अब दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए।
बोले- मुझे आधी-अधूरी फिल्म मंजूर नहीं
दिलजीत ने लाइव फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह फिल्म तभी रिलीज होगी जब महाराज की कृपा होगी, लेकिन फिल्म बिना किसी कट के रिलीज होगी। मैं आधी-अधूरी फिल्म को पसंद नहीं करता। मैं इस फिल्म के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि इसमें कुछ कट्स हैं। मैं इस फिल्म का समर्थन तभी करूंगा जब यह बिना किसी कट के चलेगी।
आपको बता दें कि फिल्म ‘पंजाब-95’ पंजाबी मानवतावादी कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक है। इस रोल के लिए दिलजीत ने काफी मेहनत भी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी दिखाई थी, लेकिन उनके फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे।
कौन है जसवंत सिंह खालड़ा
दरअसल जसवंत सिंह खालड़ा ने 1980 और 1990 के दौरान पंजाब में सिखों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने खुलासा किया था कि उस दौर में हजारों सिख युवाओं को अवैध हिरासत में लिया गया और फर्जी मुठभेड़ों में मार दिया गया। साथ ही जसवंत ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि मुठभेड़ में मारे गए सिख युवाओं के शवों का गुप्त अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जिसके बाद भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब आलोचना हुई थी।