ढिल्लों ब्रदर्स केस मामले को लेकर जालंधर में पीड़ित परिवार की तरफ से कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मार्च में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया भी मौजूद रहे। इस दौरान मार्च में शामिल हुए लोग पोस्टर लेकर भी खड़े रहे और दोनों भाईयों के लिए न्याय मांगा।
पिता जतिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने बताया की बीते दिन बेटे मानवजीत का जन्मदिन था। उसकी याद में और सो रही पुलिस को जगाने के लिए यह कैंडल मार्च निकाल गया।
कैंडल मार्च में पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है एक परिवार को इंसाफ की गुहार लगाते हुए। पर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जबकि कोर्ट ने फरार SHO की जमानत याचिका रद्द करके अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले हाईकोर्ट की तरफ से इस मामले में आरोपी बर्खास्त SHO नवदीप सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जबकि मुंशी बलविंदर कुमार अग्रिम जमानत को स्वीकार कर लिया था।