दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) वीके सक्सेना से मिलने की समय मांगा है। रविवार को केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बताया जा रहा है कि वह कल इस्तीफा दे सकते हैं।
बता दें, सीएम केजरीवाल ने रविवार को आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और इसमें इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक कि लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं दे देते। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में जल्द चुनाव कराने की मांग भी की की।
मंगलवार को को होगी मुलाकात
इस्तीफा दिए जाने के ऐलान के बाद आज केजरीवाल ने उपराज्यपाल सक्सेना से मुलाकात का समय मांगा। मुलाकात के दौरान वह कल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एलजी सचिवालय की ओर से कहा गया है कि एलजी सक्सेना और सीएम केजरीवाल के बीच कल मंगलवार दोपहर बाद 4:30 बजे मुलाकात होगी।
ये है सीएम पद के संभावित नाम
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अगले मुख्यमंत्री के संभावित दावेदारों में दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के अलावा गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत जैसे बड़े नामों की भी चर्चा है।
आपको बता दें कि केजरीवाल को सीबीआई केस में सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार (13 सितंबर) को जमानत मिली है। वह कुछ शर्तों पर जेल से 6 महीने बाद बाहर आए है।