पंजाब में बीते दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी जिलों के SSP के साथ मीटिंग की। मीटिंग के बाद से लगातार बड़े पुलिस अधिकारी पुलिस स्टेशनों में जाकर चैकिंग कर रहे हैं। जालंधर में स्वप्न शर्मा ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर अचानक चैकिंग शुरू कर दी। तो वहीं अब जालंधर रेंज के डीआईजी हरमबीर गिल ने टांडा के पुलिस स्टेशन में रेड की है।
पुलिस स्टेशन से गैर हाजिर रहे SHO
जब टांडा पुलिस स्टेशन की चैकिंग की गई तो उस दौरान सिर्फ सहायक मुंशी ही पुलिस स्टेशन में मौजूद थे। 8 बजे रोल कॉल को पुलिस स्टेशन सही ढंग से लागू नहीं कर रहे हैं जो सीनियर पुलिस अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन है।
घर में सोते रहे डीएसपी टांडा
चैकिंग के दौरान यह भी सामने आया कि एसएचओ थाना टांडा व डीएसपी टांडा भी अपने घरों में सो रहे थे। डीआइजी ने बताया कि जबकि अन्य पुलिस बल सुबह 09:00 से 09:15 बजे के बीच थाने पहुंचा। उन्होंने कहा कि विजिट के बाद 1 घंटा 45 मिनट का समय बीत गया, जो कि पुलिस स्टेशन में सुरक्षा की कमी और संभावित खतरे को दर्शाता है। डयूटी के दौरान कर्तव्य में लापरवाही एवं ऑब्जर्वेशन की कमी के कारण एसएचओ टांडा, एसआई रमन कुमार को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।