भारत में बैंकों और एटीएम मशीन पर साइबर अटैक हुआ है। जिस कारण देश के करीब 300 बैंकों का काम प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि रैनसमवेयर हमले के कारण बैंकों के काम बंद हुए पड़े हैं। जिस कारण लोग एटीएम से रुपए तक नहीं निकाल पा रहे हैं।
ये साइबर हमला टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर सी-एज टेक्नोलॉजीज पर हुआ है। कंपनी देशभर के छोटे बैंकों को बैंकिंग टेक्नोलॉजी सिस्टम उपलब्ध कराती है। इस साइबर हमले का असर उन सहकारी बैंकों और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के ग्राहकों पर पड़ा है, जो SBI और TCS के जॉइंट वेंचर सी-एज टेक्नोलॉजीज पर निर्भर हैं।
इससे ग्राहक ATM से नकदी नहीं निकाल पा रहे हैं। वहीं, UPI से अमाउंट ट्रांसफर करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सॉफ्टवेयर कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है और न ही किसी वित्तीय नुकसान की बात अभी तक सामने नहीं आई है।