श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश गुरुपर्व के दौरान श्री दरबार साहिब पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर नया विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि इस पर अभी तक SGPC का कोई बयान सामने नहीं आया है। इस वीडियो में फूलों की सेवा करने वाले हिमाचल के परिवार के सदस्य और पायलट असिस्टेंट वर्षा करते समय बिना सिर ढके बैठे नजर आ रहे हैं।
प्रकाश पर्व से पहले नगर कीर्तन 28 अक्टूबर को निकाला गया था। 12 बजे शुरू हुए इस कीर्तन में हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की सेवा एक हिमाचल के परिवार ने करवाई थी। हेलिकॉप्टर में पायलट, सहायक और महिलाएं बैठी दिख रही हैं।
संगत ने उठाया ऐतराज
वीडियो वायरल होने के बाद संगत ने इस पर ऐतराज जताया है। कहा जा रहा है कि सबसे पहली बेवकूफी उसकी है, जिसने हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा करने की परमिशन दी है। अगर परमिशन दी गई थी तो मर्यादा के बारे में भी बता देना चाहिए था।