ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) द्वारा पंचकूला के किसान भवन सेक्टर 14 में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" और कम्युनिटी मोबिलाइजेशन विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह पांच दिवसीय कार्यशाला 4 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक चल रही है, जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए हुए 40 वर्क एजुकेशन अनुदेशक (WEI) भाग ले रहे हैं।

कार्यशाला का उद्देश्य रचनात्मक कलाओं के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाना है। इसमें ड्रामा, संगीत, नृत्य, तबला वादन और आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रशिक्षकों को नाट्य शास्त्र की तकनीकी, संवाद की प्रभावशीलता और मंच पर प्रस्तुति की बारीकियों की विशेष जानकारी दी जा रही है।

प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रही हैं डॉ. कुलबीर कौर, निदेशक–महताब आर्ट सोसाइटी, मोहाली, और उनके साथ मंच कला के दक्ष प्रशिक्षक हरप्रीत विर्क मौजूद हैं। दोनों प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को बताया कि नुक्कड़ नाटक सिर्फ मनोरंजन नहीं, समाज के गहरे मुद्दों पर संवाद का सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम की रूपरेखा बिंदु शर्मा ने तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उन कलाकारों को निखारने का प्रयास है, जो स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और समुदाय के बीच शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना भी फैला रहे हैं।
इस कार्यक्रम की मुख्य इंचार्ज आस्था कौशिक ने बताया कि कार्यशाला के समापन के बाद सभी वर्क एजुकेशन अनुदेशक अपने जिलों के गांव-गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे। जिसमें बाल विवाह, नशा मुक्ति, शिक्षा का महत्व, स्वच्छता और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों को जनसामान्य के बीच लाया जाएगा। कार्यशाला में सुनील कुमार (सिरसा), सौरभ (हिसार),प्रवीण कुमार (पंचकूला),अनिल कुमार (कैथल) सहित अन्य जिलों से आए WEI उपस्थित रहे।