पंजाब में कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे है। ऐसे में कई सीनियर नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मुताबिक लुधियाना में भारत भूषण आशु को टिकट देने को लेकर पार्टी में विरोध हो रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि परगट सिंह को टिकट दी जा सकती है। वहीं कांग्रेस का 5 सीटों पर पेंच फंस हुआ है।
27 अप्रैल से पहले हो सकता नाम का ऐलान
जानकारी मुताबिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का नाम लगभग फाइनल था लेकिन कांग्रेस के पूर्व विधायक उनका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की सीटों का ऐलान होने में अभी 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। वहीं अगर पार्टी किसी बाहरी उम्मीदवार को सीट देगी तो स्थानीय नेतृत्व नाखुश होगा। अगर किसी स्थानीय नेता को सीट दी गई तो जिले में अंदरूनी गुटबाजी पार्टी के फैसलों पर हावी हो रही है।
किसी भी वक्त हो सकता है सीट का ऐलान
दूसरी तरफ जानारी मुताबिक ये बात भी सामने आई है कि आशु ने अपने समर्थकों को चुनाव प्रचार की तैयारी के लिए हरी झंडी दे दी है और किसी भी वक्त सीट का ऐलान हो सकता है।
तिवारी और आशु के नाम की चर्चा
बता दें कि पहले कांग्रेस की तरफ से सांसद मनीष तिवारी और पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान भारत भूषण में से किसी एक को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा सामने आई थी, लेकिन बाहरी नेता को उम्मीदवार बनाए जाने का पार्टी में विरोध शुरू हो गया था। जानकारी मुताबिक लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस अभी भी कांग्रेस हाईकमान के टच में है। इन्हीं कारणों के चलते टिकट की घोषणा में देरी हो रही है।
जानकारी मुताबिक अब आशु सहित हाकी खिलाड़ी परगट सिंह और जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ के नाम भी पार्टी चर्चा कर रही है। माना जा रहा है कि अगली सूची में कांग्रेस अपनी बाकी सभी उम्मीदवारों को नाम की घोषणा जल्द कर देगी।
बता दें पहले कांग्रेस की तरफ से सांसद मनीष तिवारी और पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान भारत भूषण में से किसी एक को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा सामने आई थी लेकिन बाहरी नेता को उम्मीदवार बनाए जाने का पार्टी में विरोध शुरू हो गई थी।
5 सीटों पर फंसा पेंच
जानकारी मुताबिक राणा गुरजीत सिंह और उनके बेटे इंद्रप्रीत सिंह को लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब या खडूर साहिब से टिकट मिलना तय है। राणा अपने बेटे को मैदान में उतारने के इच्छुक हैं। हालांकि, राणा भी श्री आनंदपुर साहिब में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
पूर्व डीप्टी सीएम भी दौड़ में
इसके साथ ही हिंदू चेहरों को भी टिकट देने की चर्चा है। ऐसे में पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला का दावा मजबूत होता जा रहा है। गुरदासपुर के विधायक बीरिंदरमीत सिंह पाहरा और पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का नाम चल रहा है। हालांकि सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसके अलावा पूर्व विधायक अमित विज और नरेश पुरी भी टिकट की दौड़ में हैं। कांग्रेस फिरोजपुर को लेकर भी मंथन कर रही है।