जालंधर : खांबड़ा में स्थित चर्च में आज क्रिसमस के मौके पर कांग्रेस सासंद चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खांबड़ा चर्च में लोगों यीशु के जन्मदिन क्रिसमस डे को लेकर सब को बधाई दी। वहीं खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर 30 दिनों से जगजीत डल्लेवाल की गंभीर हालत को लेकर चन्नी ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात की थी उनकी सेहत काफी गिरावट हो रही है। सरकार को होश करते हुए उनकी मांगों को मानना चाहिए।
डल्लेवाल की सेहत को लेकर कही यह बात
साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की मांगे जायज है और हमारी कमेटी ने मांगों को मानने की सिफारिश की है। डल्लेवाल की सेहत को आधार बनाकर सरकार को उनकी मांगों को मानकर आमरण अनशन को खत्म करना चाहिए। वहीं पंजाब बंद की कॉल को लेकर कांग्रेस ने समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह हर तरह से किसानों के साथ खड़े है और पंजाब बंद के दिन भी उनके साथ रहेंगे।
चन्नी ने कहा कि जो कहते थे कि हमारी असूलों वाली पार्टी है, हम इंक़लाबी है और हम भगत सिंह के सपुत्र है, आज उस पार्टी की तरफ़ से सारे असूल को दरकिनार करके खरीदोफरोख्त का काम किया जा रहा है। दूसरी पार्टियों से पार्षदों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल किया जा रहा है। चन्नी ने कहा कि इस पार्टी को जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा कहीं भी बहुमत हासिल नहीं हुआ। ऐसे में अब इन्हें समझ लेना चाहिए कि लोग इस पार्टी को पसंद नहीं करते।