पंजाब के बरनाला विधानसभा उपचुनाव में जीते कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने आज 9 दिसंबर को अपने पद की शपथ ली। इस मौके पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने उन्हें शपथ दिलाई। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने उन्हें शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता श्री प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद श्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पूर्व मंत्री श्री बलवीर सिंह सिद्धू, श्रीमती अरुणा चौधरी के अलावा पंजाब विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।