गृहमंत्री अमित शाह का विरोध करने के लिए कांग्रेस ने चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया। पर इस विरोध प्रदर्शन को कुछ दूरी के बाद ही पुलिस ने बैरिकेडिंग के साथ रोक लियाा। इसके बाद पुलिस कांग्रेसी नेताओं को जबरन बस में बैठाकर पुलिस स्टेशन ले गई।
काले झंडे और कपड़े दिखाकर करना था विरोध
गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर हैं। उनके इस दौरे का विरोध करने के लिए कांग्रेसी नेताओं ने काले कपड़े पहन रखे हुए थे और काले झंडे दिखाना चाहते थे। पर सुरक्षा कारणों के कारण पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं का प्रदर्शन आगे बढ़ने से पहले ही रोक लिया।
संसद में हुई सुरक्षा चूक पर बयान न देने पर नाराज
कांग्रेस के नेताओं के द्वारा यह विरोध गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बयान न देने पर किया गया है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद गृहमंत्री को संसद में अपना बयान देना चाहिए था। क्योंकि सुरक्षा में चूक की पूरी-पूरी जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह की है।
सांसदों के निलंबन का भी विरोध
संसद से 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों द्वारा पूरे देश में प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। इसी को लेकर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं द्वारा यह प्रदर्शन किया गया है। कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाही से चल रही है। इसमें विपक्षी नेताओं को बोलते नहीं दिया जा रहा है। इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्हें यह प्रदर्शन करना पड़ा है।