कांग्रेस विधायक राजकुमार चब्बेवाल आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। विधानसभा में चब्बेवाल विपक्ष के डिप्टी लीडर हैं। चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान की अगुवाई में उन्हें पार्टी में शामिल करवाया जाएगा। चब्बेवाल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और पंजाब विधानसभा (MLA) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
होशियारपुर से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
आपको बता दें कि 10 दिन पहले ही चब्बेवाल पोटली लेकर विधानसभा पहुंचे थे और कर्ज को लेकर AAP सरकार के खिलाफ हमला बोला था। अब वह उसी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि चब्बेवाल को AAP होशियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है।
कांग्रेस को लगातार तीसरा झटका
लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़ AAP में जाने वाले ये तीसरे कांग्रेसी नेता होंगे। इससे पहले गुरप्रीत जीपी और सांसद परनीत कौर कांग्रेस छोड़ चुके हैं। जीपी को फतेहगढ़ साहिब से उम्मीदवार भी घोषित किया जा चुका है।
कल ही AAP ने किया था उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

आपको बता दें कि कल ही AAP ने पंजाब में 8 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया था। इसमें AAP ने 5 मंत्रियों को टिकट दी है। वहीं हाल ही में कांग्रेस से आए गुरप्रीत जीपी को भी टिकट दी गई थी।