पंजाब में एक बार फिर से कोहरे और ठंड ने अपने पैर पसार लिए हैं। शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पंजाब में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया, लेकिन सोमवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
3 से 5 फरवरी तक बारिश व बर्फबारी
सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। ये फरवरी का पहला पश्चिमी विक्षोभ है। जिसका असर पूरे उत्तर भारत में दिखने को मिलेगा। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के इलाकों में 3 से 5 फरवरी तक बारिश व बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में 3 और 4 फरवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं।
हरियाणा में 3 दिन तक बारिश:5 शहरों में धुंध
वहीं हरियाणा में लगातार मौसम बदल रहा है। आज सिरसा के रानियां में घनी तो पलवल, जींद, रेवाड़ी और नारनौल में हल्की धुंध है। साथ ही रानियां में विजिबिलिटी 80 से 100 मीटर है। शीतलहर चल रही है। इससे दिन के तापमान में कमी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी महीने में पहले हफ्ते में लगातार ठंड देखने को मिलेगी, जबकि फरवरी के दूसरे हफ्ते में ठंड के तेवर ढीले पड़ जाएंगे। 3 से 5 फरवरी तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। धुंध के चलते सिरसा एक्सप्रेस रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे देरी से पहुंची