खबरिस्तान नेटवर्क: पटना सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद कोर्ट के तीनों गेटों पर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति के सामान की तलाशी ली जा रही थी। डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। पार्किंग में खड़े वाहनों की भी जांच की जा रही है।
दुकानें बंद कराई जा रही
धमकी भरे ई-मेल की सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। साथ ही आसपास की सारी दुकानें बंद कराई जा रही हैं और बाहर से एंट्री पर रोक लगा दी गई है।