पंजाब में ठंड की शुरूआत हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने 3 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक पठानकोट, गुरदासपुर और अमृतसर के कुछ इलाकों में बारिश पड़ सकती है। जबकि बाकी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी।
नहीं रुक रहे पराली जलाने के मामले
राज्य में पराली जलाने के मामले नहीं रुक रहे हैं। जिस कारण हवा की गुणवत्ता दिन-ब-दिन खराब होते जा रही है। सोमवार शाम तक 142 केस पराली जलाने के केस सामने आएं हैं। इस साल अब तक पराली जलाने के कुल 2137 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान संगरूर में 19, फिरोजपुर में 14, कपूरथला में 13, पटियाला में 16, तरनतारन में 14, मानसा और गुरदासपुर में सात-सात व अन्य जिलों में 6 से कम केस दर्ज दर्ज किए गए।
शहरों का AQI बढ़ रहा
अमृतसर का AQI 175, बठिंडा का AQI 123, जालंधर का AQI 137, खन्ना का AQI 156, लुधियाना का AQI 138, मंडी गोबिंदगढ़ का AQI 179, पटियाला का AQI 158 और रूपनगर का AQI 145 दर्ज किया गया है।
घर से निकलते समय मास्क पहनने की सलाह
वहीं सेहत विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कुछ दिनों में AQI खराब होने की वजह से बच्चों और बुजुर्गों में खास तौर से जो पहले अस्थमा व सांस के मरीज है, उनमें इन लक्षणों की गंभीरता देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों को सुबह शाम की सैर करने से गुरेज करना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाएं।