Central government angry over social media platform and Hawks call will be categorized as a cognizable offence : घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को बीते कुछ दिनों में बम की झूठी धमकियां मिल रही हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर फटकार लगाते हुए इसे बढ़ावा देने का जिम्मेदार ठहराया है। सोशल मीडिया इस तरह के अपराध को बढ़ावा देने जैसा काम कर रहा है। केंद्र ने कहा कि ऐसी अफवाहों से निपटने के लिए उन्होंने (X) ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की। मीटिंग में एयरलाइंस के अधिकारी और X और मेटा के अधिकारी भी मौजूद थे।
संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय की ओर से बुलाई गई वर्चुअल मीटिंग के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फटकार लगाई गई। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा था कि विमानन कंपनियों को हॉक्स कॉल करने को अब संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा।
नो फ्लाई लिस्ट में रखा जाएगा नाम
कुछ समय से कई विमानन कंपनियों को विमान में बम रखे होने की इस तरह की झूठी फोन कॉल की गई है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसे बेहद संवेदनशील स्थिति बताते हुए कहा था कि इस तरह की हॉक्स कॉल करने वालों को विमानन कंपनियों की नो फ्लाई लिस्ट में रखा जाएगा।
नियमों में संशोधन की जरूरत : नायडू
नायडू ने कहा था कि हमें बार-बार इस तरह की हॉक्स कॉल मिल रही हैं। इस मामले को लेकर हमने कई बैठकें की हैं। हमने हर स्तर पर मीटिंग की है। इन बैठकों के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमें नियमों में संशोधन की जरूरत है।