2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम के गेंदबाज एस. श्रीसंत पर केरल पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। केरल पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सरीश गोपालन शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि श्रीसंत और राजीव कुमार, वेंकटेश किनी ने 18.70 लाख रुपए लिए हैं।
कर्नाटक में क्रिकेट अकादमी बनाने का वादा किया था
सरीश के मुताबिक श्रीसंत और अन्य दोनों लोगों ने उन्हें कर्नाटक के कोल्लूर में क्रिकेट अकादमी में बनाने का वादा किया था। इन्होंने अकादमी में हिस्सेदारी का लालच देकर पैसे लिए हैं। पुलिस ने इन पर धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
2 बार वर्ल्ड चैंपियन की टीम का हिस्सा रह चुके हैं श्रीसंत
आपको बता दें कि एस. श्रीसंत भारतीय टीम के लिए 90 मैच खेलें है। इस दौरान वह टी20 वर्ल्ड चैंपियन और 2011 की वनडे वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 खेले हैं। IPL के 44 मैच में श्रीसंत के नाम 40 विकेट हैं।