कनाडा से लगातार भारतीय स्टूडेंट्स की वीडियो सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला सामने आया है जहां एक भारतीय नौजवान की उसके मकान मालिक के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद मकान मालिक जबरदस्ती भारतीय नौजवान का सामान घर से बाहर फेंक रहा है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला
वीडियो में दिख रहा है कि एक कनाडाई मकान मालिक भारतीय किराएदार को घर खाली करने के लिए मजबूर कर रहा है। 15 सेकंड का यह वीडियो 17 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
इसमें किराएदार बिना शर्ट के खड़ा है, और मकान मालिक उसका सामान घर से बाहर निकाल रहा है। यह घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिससे कई भारतीयों ने विदेश में रह रहे लोगों की समस्याओं पर चिंता जाहिर की है।
सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो को एक्स गृह कलेश के हैंडल से शेयर किया गया है। जिसके साथ लिखा है कि भारतीय युवक मकान खाली नहीं कर रहा था, जिसके बाद मकान मालिक ने खुद ही सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया।