तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में रविवार सुबह एक मालगाड़ी में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह मालगाड़ी कच्चे तेल के टैंकर लेकर चेन्नई से मुंबई जा रही थी, तभी तिरुवल्लूर के पास एगट्टूर इलाके में एक टैंकर में आग लग गई और तेजी से फैल गई।
कई ट्रेनें रद्द
आग की वजह से चेन्नई-अराकोणम रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। साथ ही 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 5 को दूसरे रास्तों से भेजा गया है, और 8 ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है। फिलहाल दमकल और रेलवे अधिकारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह
इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने और घर के अंदर रहने की सलाह दी है, क्योंकि ट्रेन में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मौजूद है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण ट्रेन का पटरी से उतरना है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद किया जाएगा।
चार डिब्बों में भरा था डीजल
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में डीजल भरा हुआ था और आग की चपेट में आए चार डिब्बों को अलग करने के लिए बाकी के 48 डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस हादसे के चलते चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।