कनाडा में भारतीय स्टूडेंट्स के वर्क परमिट 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाले हैं। जानकारी के अनुसार करीब 1.3 लाख स्टूडेंट्स के परमिट 31 को समाप्त हो जाएंगे। जिसके बाद उनको अपने देश लौटना होगा । वहीं इस स्थिति के खिलाफ स्टूडेंट ब्रैम्पटन में प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमे से ज्यादातर स्टूडेंट्स पंजाब से है।
29 अगस्त से स्टूडेंट्स कर रहे प्रदर्शन
जहां वे पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट (PGWP) का विस्तार मांग रहे हैं। निर्वासन के डर से 29 अगस्त से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट (PGWP) के विस्तार, स्थायी निवास के लिए उचित नीति और शोषण के खिलाफ अपनी मांगें रख रहे हैं। इस विरोध का नेतृत्व नोजवान स्टूडेंट नेटवर्क (NSN) के बिक्रम सिंह कुल्लेवाल कर रहे हैं, और इसे मोंट्रियल यूथ स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (MYSO) द्वारा भी समर्थन मिल रहा है।
31 दिसंबर को समाप्त हो जाएंगे Work Permit
MYSO के संयोजक मंदीप ने कहा कि लगभग 1.3 लाख स्टूडेंट्स के लिए खतरा है। दरअसल उनके वर्क परमिट 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएंगे। जिसके कारण वे कनाडा में रहने के लिए वर्क परमिट का विस्तार मांग रहे हैं। हालांकि, पिछले एक साल में, भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण संबंधों ने अप्रवासी और स्टूडेंट्स के बीच अनावश्यक डर पैदा कर दिया है।
इसके साथ ही मंदीप ने कहा कि भारतीय सरकार ने स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality education) और रोजगार प्रदान करने में असफलता दिखाई है, जिससे युवाओं के पास कनाडा और अन्य देशों में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
भारत छोड़ेंगे आज कनाडा के 6 Diplomats
वहीं दूसरी तरफ़ भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों (Diplomats) को देश छोड़ने के आदेश जारी किए थे। जो आज यानी 19 अक्टूबर को देश छोड़ने वाले है। भारत और कनाडा में लगातार कूटनीतिक टकराव देखने को मिल रहा है। भारत सरकार ने कहा था कि शनिवार, 19 अक्टूबर को रात 11:59 बजे से पहले भारत छोड़ दें।