भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद में पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कबूल कर लिया है कि निज्जर हत्याकांड में उनके पास भारत के खिलाफ कोई 'ठोस सुबूत' नहीं था। टूडो ने बुधवार को ओटावा में संघीय चुनावी प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक संस्थानों में विदेशी हस्तक्षेप की सार्वजनिक जांच के दौरान गवाही में कही।
खुफिया जानकारी थी, न कि ठोस सबूत
कमेटी के सामने टूडो ने कहा, यह मुख्य रूप से खुफिया जानकारी थी, न कि ठोस सबूत। टूडो ने कहा बीते साल दिल्ली में जी-20 की बैठक के बाद मेरी पीएम नरेंद्र मोदी से बात हुई थी। तब हमारे पास इस मुद्दे को उठाने का मौका था, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। टूडो ने कहा, हमने भारत से जांच में सहयोग मांगा तो उन्होंने सबूत मांगे।
दूसरी ओर, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ट्रूडो से रिश्ते पर नया दावा किया है। पन्नू ने कहा- वह 3 साल से टूडो के संपर्क में है।
अमेरिका- ब्रिटेन ने साथ मिलाए सुर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के खिलाफ कनाडा के एजेंडे को अब अमेरिका, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की शह मिल रही है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, कनाडा के आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए। हम चाहते थे भारत जांच में सहयोग करे।
ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत सरकार से जुड़ी जांच को लेकर हम कनाडा के संपर्क में हैं। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने कहा, यदि कनाडा के कथित आरोप सही हुए तो यह चिंताजनक होगा। ऑस्ट्रेलियाई विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, हमारी सैद्धांतिक स्थिति यह है कि सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए।
कनाडा में रह रहे पंजाबियों की टेंशन बढ़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैम्टन में रहने वाले रेस्टोरेंट मैनेजर दिशांत शर्मा ने बताया कि पहले इंडिया यहां पर सारे पासपोर्ट का काम देखता था, अब इसे कैनेडियन संभालेंगे। यहां पर सर्विस कनाडा है लेकिन वह नाकाफी है।
4 लोगों के लिए निकल रही जॉब पहुंच रहे 50 से ज्यादा
-टोरंटो में रहने वाली स्टूडेंट देवांशी शर्मा ने कहा कि अब लग रहा है कि इस कंट्री में लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। जॉब मिल नहीं रही। चार लोगों के लिए अगर रेस्टोरेंट आदि में पोस्ट निकलती है तो इंटरव्यू के लिए 50 से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं।
अंबेसी हटाए जाने से आम लोगों पर कोई प्रभाव नहीं
- नोवा स्कोशिया के प्राइवेट कॉलेज में कार्यस्त आरके बख्शी ने बताया कि फिलहाल अंबेसी हटाए जाने का यहां कोई इंपैक्ट नहीं है। आम आदमी को इससे क्या लेना-देना। बीएलएस सेंटर अलग- अलग शहरों में बनाए हुए है।
क्या हैं बीएलएस सर्विस?
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज वीजा प्रोसेसिंग, दस्तावेजों का सत्यापन और सत्यापन, पासपोर्ट सेवाएं, ई-वीजा सेवाएं जैसी सेवाएं प्रदान करती है। नई दिल्ली, भारत में मुख्यालय वाली यह कंपनी मध्य पूर्व, एशिया प्रशांत, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण अफ्रीका में भी काम करती है।
भारत ने कनाडा के 6 Diplomats को निकाला
भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों (Diplomats) को देश छोड़ने के आदेश जारी किए है। सरकार ने कहा, किसी भी स्थिति में, शनिवार, 19 अक्टूबर को रात 11:59 बजे या उससे पहले भारत छोड़ दें। इससे कुछ समय पहले भारत ने कनाडा में तैनात अपने डिप्लोमेट्स को वापस बुलाने का फैसला किया था।
भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप बेतुका
भारत ने कनाडा को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बिना सबूत के भारत सरकार पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप को बेतुका बताया है। सोमवार को भारत ने कनाडा से अपने हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को वापिस बुला लिया था।
यह फैसला भारत सरकार ने उस समय लिया है जब जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारत को एक चिट्ठी लिखी और उसमें भारतीय हाईकमीश्नर और दूसरे डिप्लोटमैट्स को एक मामले में संदिग्ध बताया था। अब भारत ने कहा है कि कनाडा की जांच एजेंसियों पर राजनीतिक दवाब डालना भी कानून के खिलाफ है।