पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के सभी बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने नशे के मामले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी है।
CM भगवंत मान ने किया ट्वीट
सीएम भगंवत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज पंजाब के सभी पुलिस कमिश्नर और SSP के साथ मीटिंग हुई। सभी को नशों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई को और तेज करने को कहा है। इसके साथ ही नशों के मामलों पर जड़ से सख्ती करने की जरूरत है।
अफसरों को लोगों के बीच और गांवों मे जाकर लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कहा है। हम चाहते हैं कि अफसर बिना किसी दबाव के दिलेरी के साथ करें। ताकि साढ़े 3 करोड़ पंजाबी महफूज रह सकें।
105 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ गई है
मीटिंग पर डीजीपी गौरव यादव ने बताया किसाल नशा तस्करी की 105 करोड़ रुपये की ड्रग संपत्ति जब्त की गई है। सीएम ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायतें जारी की हैं कि नशों के मामले में बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया जाए। इस साल 117 केस फिरौती के मामले संबंधी दर्ज किए गए हैं और 150 के करीब अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों पर सख्त नकेल कसे पुलिस
मुख्यमंत्री मान ने सख्त हिदायतें देते हुए कहा कि अभी भी बहुत सारी फिरौती की कॉलें आ रही हैं और इन आरोपियों पर नकेल कसने की जरुरत है। पुलिस और आम जनता के बीच दोस्ताना माहौल पैदा किया जाए।