मानहानि केस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्रीमुक्तसर साहिब कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए। पर कोर्ट में उनके वकील जरूर मौजूद रहे। इस मामले को लेकर अब 19 मार्च को सुनवाई होगी। कोर्ट ने इसकी तारीख तय कर दी है और अगली सुनवाई के दौरान सीएम भगवंत मान को पेश होने के लिए भी कहा है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक नवंबर 2023 को ओपन डिबेट का चैलेंज दिया था। इस डिबेट में कोई भी विपक्षी नेता शामिल नहीं हुआ था। इस दौरान सीएम मान ने पूर्व दिवंगत सीएम प्रकाश सिंह बादल को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि बादल परिवार का दिल्ली में होटल और हरियाणा में बालासर फार्म है। इसके लिए बादल परिवार के खेतों के लिए एक स्पेशल नहर निकाली गई।
सुखबीर बादल ने करवाया है मानहानि का केस
सुखबीर बादल ने भगवंत मान को लीगल नोटिस भेजा था। नोटिस में सुखबीर ने कहा है कि जो नहर निकाली गई, उसका काम 1955 में शुरू हुआ था। उस समय तो हरियाणा बना ही नहीं था। भगवंत मान ने झूठे आरोप लगाकर उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। जब सीएम भगवंत मान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो सुखबीर बादल ने 1 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज करवा दिया।