दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज(4 मार्च) भी प्रवर्तन निदेशालय(ED) के सामने पेश नहीं होंगे। हालाांकि वह ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने ईडी से इसके लिए डेट भी मांगी है और बताया कि वह जांच एजेंसी के सामने ऑनलाइन मोड में हाजिर होंगे।
समन बिलकुल गैर-कानूनी
आप पार्टी की ओर से सुबह जारी बयान के मुताबिक आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी को जवाब भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि ये समन गैर-कानूनी हैं। वह इसके बाद भी उनके जवाब देने को तैयार हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी से 12 मार्च, 2024 के बाद की तारीख मांगी है। वह इस डेट के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए नहीं कोई तैयारी
जानकारी मुताबिक ईडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए तैयार नहीं है। वह दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल से आमने-सामने पूछताछ करना चाहती है। यह भी कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ का कोई प्रावधान नहीं है।
केजरीवाल को 8वां समन
दरअसल यह पूरा मामला दिल्ली शराब घोटाला केस से जुड़ा है। ईडी ने इससे पहले 27 फरवरी, 2024 को आप संयोजक को 8वां समन जारी किया था और 4 मार्च, 2024 को दिल्ली सीएम से पेश होने के लिए कहा था।
दिल्ली सीएम को ईडी से 8वां समन सातवें समन में शामिल न होने के 1 दिन बाद मिला था, जबकि इससे भी पहले 19 फरवरी को सीएम केजरीवाल ईडी के छठे समन में भी शामिल नहीं हुए थे। ईडी ने 31 जनवरी को केजरीवाल को समन जारी किया था और उन्हें 2 फरवरी को सामने पेश होने के लिए कहा था। यह आप संयोजक को जारी हुआ 5वां समन था।