तरनतारन में एक बार फिर गोलियां चलने की खबर मिली है। पंचायती चुनाव के बीच घर में सो रहे एक परिवार पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई, इस दौरान परिवार ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झबाल पुलिस को पीड़ित सरवन सिंह ने बताया कि रात को जब वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था करीब 1:30 बजे उसने घर के बाहर फायरिंग की आवाज सुनी। जब वह अपने परिवार के साथ ऊपर गया तो देखा कि बाहर 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति उसके मकान की ओर फायरिंग कर रहे थे। जो कुछ देर बाद भुचर की तरफ चले गए।
बाल-बाल बचा परिवार
उन्होंने बताया कि उनके घर पर करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चलाई गईं, जो घर के अलग-अलग हिस्सों जैसे किचन की दीवार, दरवाजे और खिड़की से होकर गुजर गईं। सरवन सिंह ने बताया कि फायरिंग की वजह वह अपने गुट की मदद करते हैं और उन्हें उनके लोगों को डराने के लिए अज्ञात लोगों ने यह गोलियां चलाई हैं ताकि वे डर के कारण नामांकन वापस ले लें।
घटनास्थन से 5 खल बरामद
इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई (ASI) जतिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, 5 खोल बरामद किए गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।