खबरिस्तान नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन सामने आया है। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी आदिल शाह के घर पर भी बुलडोजर चला दिया गया है। दूसरी ओर, पुलिस त्राल स्थित आतंकी आसिफ शेख के घर पहुंची, जहां भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मौजूद थी। इसी दौरान हुए एक धमाके में उसका घर पूरी तरह से तबाह हो गया।
लश्कर से जुड़े हैं दोनों आतंकी
सर्च टीम ने बताया कि आतंकी के घर में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। जिसके कारण धमाका हो गया। बता दें कि इन दोनों आतंकवादियों का नाम पहलगाम हमले से जुड़ा है। साथ ही दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।
हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में
आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। सिंधु जल संधि के बाद अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत अब 27 अप्रैल से सभी मौजूदा वैध वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। सिर्फ चिकित्सा वीजा ही 29 अप्रैल तक वैध रहेगा। भारत में वर्तमान में मौजूद पाकिस्तानी नागिरिकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर देश छोड़ने का आदेश भी दिया है।
भारतीय लोग आएं वापिस
इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय लोगों के लिए सख्त सलाह भी दी है। मंत्रालय ने वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत वापिस आने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से भी बचने की भी सख्त सलाह दी है।
27 लोगों की गई थी जान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।