ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल के मंडी में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पूरे कॉम्लैक्स में हड़कंप मच गया और उसे खाली करवाया जा रहा है। वहीं बम डिस्पोजल स्कवॉड और खोजी कुत्तों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
NDRF और SDRF
वहीं NDRF और SDRF की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है। वहीं किसी को भी कॉम्लैक्स के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है और पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पुलिस एक टीम ई-मेल एड्रेस का पता लगाने में जुटी हुई है कि यह धमकी भरी इमेल कहां से आई है।
कॉम्लैक्स में चल रहे थे 3 ऑफिस
मंडी के कॉम्लैक्स में डीसी ऑफिस, SSP ऑफिस और कोर्ट परिसर है। जहां हर दिन सैंकड़ों लोग व पुलिस अधिकारी आते हैं। वहीं जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है और पूरे भवन की तलाशी ली रही हैं। अब तक यह मालूम नहीं हो पाया कि धमकी किसने दी।