पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में सोमवार देर रात विस्फोट हुआ। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विस्फोट पुलिसकर्मी के चाचा के घर पर हुआ। बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने बताया कि यह कम तीव्रता वाला विस्फोट था। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
परिवार से मिले सांसद रंधावा
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुखजिंदर रंधावा परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह ये तस्वीरें इसलिए साझा कर रहे हैं ताकि सरकार इसे टायर-कंप्रेसर विस्फोट की घटना न समझे।
BKI ने ली जिम्मेदारी
आतंकवादी हैप्पी बर्ड्स ने अब इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। हैप्पी पाशियान ने पोस्ट किया कि पुलिस अधिकारी ने दो महीने पहले उनके घर पर छापा मारा था और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके कारण उन्होंने गुस्से में यह कदम उठाया। मैं, हैप्पी पाशियान और भाई शेरा, उस घटना की जिम्मेदारी लेते हैं जहां गांव रायमल में पुलिस अधिकारी जतिंदर के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ।
दो महीने पहले, वह कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ मेरे घर आया, मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और कैमरों से डीवीआर जबरन निकाल लिए। इससे पहले भी उन्होंने रामदास क्षेत्र में अन्य परिवारों के साथ ऐसा गलत किया था, जिसे हमने न तो पहले बर्दाश्त किया और न ही अब करेंगे।
बहुत जल्दी जवाब एक बड़ा एक्शन करके दिया जाएगा
जिस भी पुलिसकर्मी का पुलिस अधिकारी को ये सब करने का शौक है, वे एक बार अपने परिवार की तरफ देख कर ये शौक पैदा करें। हमारी तरफ से ईंट का जवाब पत्थर के साथ दिया जाएगा और जैसे पुलिस फेक एनकाउंटर करने से नहीं हट रही और नाजायज परिवारों को तंग करने से नहीं हट रही, बहुत जल्दी जवाब एक बहुत बड़ा एक्शन करके दिया जाएगा। जिसमें पुलिस अधिकारी टारगेट होंगे। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। हालांकि खबरिस्तान न्यूज नेटवर्क इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।