जालंधर में चोर लुटेरों को अब बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रहा दिनदहाड़े चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार सुबह कमल पार्क नजदीक सोढल रोड पर स्थित दुकानदार की बाइक चोरी हो गई। यह सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आशु ने बताया कि उनका घर भी कमल पार्क के पास ही है और हर रोज की तरह जैसे ही काम पर जाने लगे तो बाहर आकर देखा तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। सीसीटीवी में एक युवक पीली शर्ट पहने हुए बाइक को पैदल ही लेकर जा रहा है।
आशू ने बताया कि जब उसने आसपास के इलाकों में जाकर देखा तो ना तो युवक मिला और ना ही बाइक। चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। आशु ने कहा कि चोर को पकड़वाने वाले को ₹5000 ईनाम के रूप में दिए जाएंगे।