दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर ज्योतिषि की ओर से दी गई चेतावनी पर बलकौर सिंह का बयान सामने आया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है। उन्होंने मूसेवाला की हत्या पहले की भविष्यवाणी के दावे को झूठा बताया है।
दरअसल, बिग बॉस 18 में भाजपा नेता तजिंदर सिंग बग्गा ने कहा था कि उसके दोस्त ज्योतिषि ने उन्हें चेतावनी दी थी। बलकौर सिंह ने कहा कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि Moosewala पर किताब लिखना और उसके दोस्त की ओर से कई खुलासे करना सब पैसों की खातिर किया जा रहा है।
पब्लिसिटी करने वालों को कोर्ट में घसीटा जाएगा
खुद को सिद्धू का दोस्त कहने वाला आज तक उनके पास सिद्धू की हत्या के लिए इंसाफ के लिए नहीं आया। पिता Balkaur Singh ने यहां तक कह दिया कि जो लोग उनके बेटे का नाम लेकर पब्लिसिटी कर रहे हैं उन्हें जल्द ही कोर्ट में घसीटा जाएगा। उन्होंने कहा कि किताब लिखने वाले दोस्त के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
सिद्धू ने 8-10 दिन पहले अपनी सोच का किया था खुलासा
उन्होंने कहा कि रविवार को वह जब सिद्धू के चाहवानों को संबोधित करते हैं तो उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पहले से ही किताब लिखी गई थी। इसी कारण वह जनता इस बारे में कुछ नहीं कहते। उनका बेटा सिद्धू कैसा था उन्हें पता है। उनके बेटे ने मौत से 8-10 दिन पहले अपनी सोच का खुलासा इंटरव्यू में किया था अब तो लोग सिर्फ पैसों के लिए ये सब कुछ कर रहे हैं।
बग्गा के दोस्त ने 8 दिन पहले दी थी चेतावनी
आपको बता दें कि Bigg Boss 18 में भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा के कई खुलासे किए हैं। उनके दोस्त रुद्रा, जो कि पेशे से ज्योतिषी हैं। उसने सिद्धू मूसेवाला को हमले की चेतावनी दी थी और चेतावनी देने के ठीक 8 दिन बाद मूसेवाला की हत्या हो गई।
बग्गा ने दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत से ठीक 8 दिन पहले, एक ज्योतिषी ने उन्हें किसी जानलेवा हमले की चेतावनी दी थी। यही नहीं ज्योतिष ने तो मूसेवाला को देश तक छोड़ने की सलाह तक दे दी थी। देश छोड़ने से पहले ही मूसेवाला की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई।