जालंधर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले कुछ समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह इस्तीफा दिया।
इस वजह से चल रहे थे नाराज
राजीव टिक्का वेस्ट हलके पर होने वाले उपचुनाव पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगातार नजरअंदाज किए जाने से नाराज चल रहे थे। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था और आज पार्टी से इस्तीफा भी छोड़ दिया।
सुरिंदर कौर को टिकट देने से कई नेता हैं नाराज
बता दें कि जालंधर वेस्ट हलके में उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के तौर पर सुरिंदर कौर को मैदान में उतारा है। मगर सुरिंदर कौर को टिकट मिलने से कई पार्षद और नेता नाराज थे, क्योंकि वह भी टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे।