पंजाब में उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। अकाली दल के सीनियर नेता सोहन सिंह ठंडल जल्द भाजपा में शामिल हो चुके हैं। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने भाजपा में शामिल करवाया है। पार्टी सोहन ठंडल को चब्बेवाल सीट से उम्मीदवार उतार सकती है।
होशियारपुर से लड़ा था लोकसभा चुनाव
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में अकाली दल ने सोहन सिंह ठंडल को होशियारपुर सीट से मैदान में उतारा था। पर उन्हें राजकुमार चब्बेवाल के सामने हार देखनी पड़ी थी। अगर भाजपा सोहन सिंह ठंडल को चब्बेवाल से टिकट देती है तो इस बार उनका मुकाबला राजकुमार चब्बेवाल के बेटे इशान चब्बेवाल के साथ और कांग्रेस के रणजीत कुमार से होगा। सोहन सिंह ठंडल माहिलपुर और चब्बेवाल विधानसभा से 4 बार विधायक और अकाली दल की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
भाजपा ने 3 सीटों के उम्मीदवारों का ही किया है ऐलान
पंजाब में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक सिर्फ 3 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने गिद्दड़बाहा से मनप्रीत सिंह बादल को, बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों और डेरा बाबा नानक से रविकरन सिंह काहलों को मैदान में उतारा है। अब चब्बेवाल सीट से सोहन सिंह ठंडल को टिकट मिल सकती है।
कांग्रेस ने 4 सीटों पर इन्हें उतारा मैदान में
कांग्रेस भी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने डेरा बाबा नानक से जतिंदर कौर, चब्बेवाल से रणजीत कुमार, बरनाला सीट से कुलदीप सिंह ढिल्लों व गिद्दड़बाहा सीट पर अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को चुनावी मैदान में उतारा है।
AAP भी कर चुकी है उम्मीदवारों के नाम घोषित
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल से राजकुमार चब्बेवाल के बेटे इशान चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह ढिल्लों और बरनाला से हरिंदर सिंह रंधावा के नाम का घोषित किया है।
13 को होगी वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे
वहीं इलेक्शन कमिशन ने भी उपचुनावों की तारीखों का ऐलान किया हुआ है। पंजाब में 4 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के कारण ये सीटें हुई खाली
2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब की चार विधानसभा सीटें खाली हुई थीं। आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की बरनाला सीट खाली हो चुकी है। वहीं होशियारपुर की चब्बेवाल सीट पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के सांसद बनने के बाद सीट खाली है। गिद्दड़बाहा से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इन सभी चारों सीटों पर चुनाव होने हैं।