ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली में मोमोज़ फैक्ट्री की वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कुत्ते के सिर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शनिवार को उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहाली के मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री की रसोई से बरामद मांस का टुकडा बकरी का है कुत्ते का नहीं।
जांच में हुआ खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार मांस का टुकड़ा 10 इंच और 6 इंच लंबा और चौड़ा था तथा उसका वजन आधा किलोग्राम था। मांस के इस टुकड़े की गहन जांच से पता चला है कि बरामद मांस का टुकड़ा बकरे/बकरी का है। उन्होंने कहा कि मोमोज फैक्ट्री में सूचना मिलने के बाद जांच की गई थी। वहां पर स्वच्छता और उचित सफाई जैसे मामले का उल्लंघन हो रहा था। वहां से खाद्य पदार्थ और अन्य सामग्री के नमूने लेने के साथ एक मांस के टुकड़े का सैंपल लिया गया था। इसे सैंपल को जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा था। जिसके बाद इसका खुलासा हुआ।