खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं आज तरनतारन में सुबह आढ़ती और पूर्व सैनिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 50 साल के जसवंत सिंह के रूप में हुई है। मृतक घर के पास ही गुरु नानक खेती स्टोर व आढ़त का कारोबार करता था।
दुकान में घुसकर चलाई गोलियां
जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने बताया एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने दुकान में घुसकर जसवंत सिंह पर पिस्तौल से 3 गोलियां चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई।
फिरौती भी मांगी जा रही थी
यह घटना दुकान के अंदर लगे कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी पुलिस ने जांच की है। गौरतलब है कि जसवंत सिंह से फिरौती भी मांगी गई थी। उन्होंने इस बारे में कई बार पुलिस से शिकायत की थी।