पंजाब के कपूरथला में नशा तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । इस दौरान 4 पुलिस मुलाजिम पर केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। इन पुलिस मुलाजिमों में एक सब इंस्पैक्टर, 2 ASI और एक कॉन्सटेबल शामिल है। इसकी पुष्टि करते डीआईजी जालंधर नवीन सिंगला ने की है ।
2.5 लाख रुपये रिश्वत में लिए
पुष्टि करते डीआईजी जालंधर नवीन सिंगला ने बताया कि पुलिस की तरफ से सीआईए इंचार्ज बिस्मन सिंह माही, एएसआई निर्मल कुमार, एएसआई जसविंदर सिंह और कांस्टेबल जगरूप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक तस्कर को अपनी हिरासत से छुड़ाने के लिए लगभग 2.5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में लिए थे।