होशियारपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर एडवोकेट रणजीत कुमार को उम्मीदवार बनाया है। यह एलान पार्टी के केंद्रीय संयोजक पंजाब चंडीगढ़ हरियाणा प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने किया। बता दें कि राकेश सोमन को पहले बसपा ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह आप में शामिल हो गए है।
प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी के आवास पर बैठक हुई जिसमें प्रदेश महासचिव गुरलाल सेला जी, प्रदेश महासचिव चौधरी गुरनाम सिंह, प्रदेश महासचिव ठेकेदार राजिंदर सिंह, प्रदेश सचिव मनिंदर सिंह शेरपुरी और जिला अध्यक्ष दलजीत राय ने की लोकसभा होशियारपुर से उम्मीदवार को लेकर विस्तार से चर्चा।
जानकारी मुताबिक रणजीत कुमार बार एसोसिएशन होशियारपुर के दूसरे निर्वाचित वर्तमान अध्यक्ष हैं। इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी मौजूद रहे। इस अवसर पर विपुल कुमार ने कहा कि जिस ताकत के साथ बसपा कार्यकर्ता और नेतृत्व पंजाब में प्रचार कर रहे हैं।