Jalandhar News जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे से सटी जनता कॉलोनी में करन कार बाजार के अंदर खड़ी मंहगी कारों को शुक्रवार को सुबह अचानक आग लग गई। आग में 1 बीएमडब्ल्यू, 3 ओडी और एक इंडिका कार धू-धू कर जल गई। प्लाट के अंदर खड़ी कारों को किसी तरह से लोगों ने साइड किया। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो मौके पर मौजूद बाकी कारें भी आग की चपेट में आ जानी थी।
50 से 60 लाख रुपए की थी कारें
आग लगने के कारण फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन मंहगी कारों को आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि 50 से 60 लाख रुपए की कारें थी।
आग कैसे लगी, जांच जारी
आग कैसे लगी, फिलहाल इस बारे में जांच की जा रही है। बता दें कि जालंधर नेशनल हाईवे पर 5 के करीब कार बाजार वाले हैं। जिनके पास 100 के करीब कारें हर रोज खड़ी रहती हैं। Jalandhar News