जालंधर में चिकचिक चौक के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई है। जैसे ही इसका पता कार चालक को चला तो उसने तुरंत गाड़ी को रोक दिया और उसमें से बाहर निकल गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
कार से अचानक निकला धुआं
पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया कि उनके परिवार का सदस्य गाड़ी चला रहा था। जब वह चिकचिक चौक के पास पहुंचा तो कार में से धुआं निकलने लगा। धुआं देख जैसे ही उसने गाड़ी रोकी और चैक करने के लिए बाहर आया तो उसमें आग लग गई।
जानी नुकसान से हुआ बचाव
जिसके बाद उसने फोन कर इस घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। पर आग लगने के कारण कार को नुकसान पहुंचा है।