बिहार के पटना में बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ शर्मा की सुबह- सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा नेता के मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है। ये घटना सुबह 4 बजे सिटी के मंगल तालाब के पास मनोज कमलिया गेट की है।
बताया जा रहा है कि श्याम सुंदर ऑटो लेने पहुंचे थे तभी कुछ बदमाशों ने उनके गले से चेन छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी। बता दें कि पटना सिटी के नगर मंडल अध्यक्ष पद पर थे।
पुलिस कर रही जांच
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि सुबह 6 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हैं जिनका नाम मुन्ना है उनकी अपराधियों ने हत्या कर दी है। उनके परिजन अस्पताल ले गए थे, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।